गोरखपुर, दिसम्बर 8 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता गीडा के बहुप्रतीक्षित कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) का 15 साल तक मेंटेनेंस करने के इंतजाम के चलते प्रोजेक्ट का बजट 57 करोड़ रुपये से बढ़कर 198 करोड़ पहुंच गया है। प्रोजेक्ट पर आगामी 9 दिसम्बर को दिल्ली में नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा की बैठक में मुहर लगने की उम्मीद है। बता दें कि बहुप्रतीक्षित सीईटीपी के प्रस्ताव को बीते दिनों लखनऊ में राज्य स्वच्छ गंगा मिशन की हरी झंडी मिल गई थी। केन्द्रीय कमेटी की हरी झंडी मिलते ही नये साल में निर्माण कार्य शुरू होने की पूरी संभावना है। परियोजना के सुचारू संचालन और निगरानी के लिए जिला स्तर पर भी आवश्यक ढांचा तैयार किया जा चुका है। गीडा के एसीईओ राम प्रकाश ने बताया कि 15 साल तक प्लांट के मेंटेनेंस को लेकर प्रोजेक्ट की लागत बढ़ रही है। अब पूरे प्रोज...