जमशेदपुर, जून 4 -- राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (साईओ) के रवि कुमार पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) कर्ण सत्यार्थी को मतदान केन्द्रों की जियो फेंसिंग का प्रशिक्षण देंगे। यह कार्यक्रम जमशेदपुर में छह जून को आयोजित किया गया है। मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग की ओर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी को इस आशय की जानकारी दे दी गई है। इस प्रशिक्षण में उपायुक्त के साथ सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी बीएलओ, सभी पर्यवेक्षक एवं जिला की उपनिर्वाचन पदाधिकारी शामिल होंगीं। बताया गया कि मतदान केन्द्रों के जियो फेंसिंग के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र का चयन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...