बिहारशरीफ, सितम्बर 18 -- सीईओ संदीप सिन्हा के द्वारा 31 आयशर ट्रैक्टरों की हुई डिलीवरी फोटो: आयशर: बिहार शरीफ के एनएच 20 स्थित शोरूम में आयशर ट्रैक्टर की डिलीवरी करते सीईओ संदीप सिन्हा, सेल्स हेड देवव्रत मिश्रा, निर्देशक प्रमोद कुमार व अन्य। बिहारशरीफ। टैफे मोटर्स एंड ट्रैक्टर्स के सीईओ संदीप सिन्हा, सेल्स हेड देवव्रत मिश्रा व निर्देशक प्रमोद कुमार ने विश्वकर्मा पूजा पर सभी ग्राहक 31 ग्राहकों को आयशर ट्रैक्टर की डिलीवरी की। इसके पहले निर्देशक प्रमोद कुमार ने सीईओ संदीप सिन्हा को बावनबूटी अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। ग्राहकों को पूजा के अवसर पर उपहार भी दिए गए। रीजनल मैनेजर महेश गिरी, एरिया मैनेजर पंकज दुबे, प्राइम सेल्स सागर राउत और सर्विस इंजीनियर धीरज सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान और ग्राहक काफी खुश दिखे। स्वागत के लिए शोरू...