नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- मुंबई के IITian और GreyLabs AI के CEO अमन गोयल ने अपना घर चलाने के लिए एक फुल-टाइम 'होम मैनेजर' रखी है, जिसकी सैलरी है Rs.1 लाख प्रति माह। अमन और उनकी पत्नी हर्षिता (IIT कानपुर) दोनों बिजी प्रोफेशनल हैं, इसलिए उन्होंने खाना, साफ-सफाई, ग्रोसरी और रिपेयरिंग जैसे घरेलू काम संभालने के लिए एक्स होटल ऑपरेशंस हेड को चुना। सोशल मीडिया पर इस फैसले की खूब चर्चा हुई। कुछ ने कहा "पैसे की बर्बादी", तो कुछ ने समझा "समझदारी का फैसला" दरअसल अमन गोयल और उनकी पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव दोनों ही नौकरीपेशा हैं और अपना स्टार्टअप बनाने में व्यस्त हैं। ऐसे में उनके पास घर के कामों जैसे खाना बनाना, सफाई, बिल भरना, किराने का सामान लाना और मरम्मत आदि के लिए समय नहीं बचता था। इस समस्या से निपटने के लिए दंपति ने एक 'होम मैनेजर' को नियुक्त किया ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.