पटना, दिसम्बर 2 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार वर्णवाल ने सोमवार को श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीईओ ने अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम होने पर चिंता व्यक्त की। साथ ही इसमें सुधार की जरुरत पर बल देते हुए कहा कि अस्पताल में उपलब्ध डॉक्टर, नर्स व कर्मी के सहारे इंडोर व्यवस्था को बेहतर किया जा सकता है। निरीक्षण में सीईओं के साथ राज्य स्वास्थ्य समिति के उप सचिव सह प्रशासी पदाधिकारी राजेश कुमार,सीईओ शशांक शेखर अस्पताल अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र प्रसाद मंडल, अस्पताल प्रबंधक शब्बीर खान मौजूद थे। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने अस्पताल मे प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना और डिजिटल आयुष्मान मिशन के क्रि यान्वयन एवं इससे मरीजों को मिल रही सुविधा की...