लखनऊ, अक्टूबर 6 -- प्रदेश में पंजीकृत ऐसे 127 राजनीतिक दल जिन्होंने पिछले छह वर्ष से न तो कोई चुनाव लड़ा है और न ही वार्षिक लेखा-जोखा दिया है, उनकी सुनवाई सोमवार से मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय में शुरू कर दी गई है। पहले दिन जिन 30 राजनीतिक दलों को सुनवाई के लिए बुलाया गया था, उनमें से केवल 16 राजनीतिक दल ही अपना पक्ष रखने पहुंचे। बाकी दल सुनवाई का मौका दिए जाने के बावजूद भी नहीं आए। सीईओ नवदीप रिणवा की ओर से यूपी के पते पर पंजीकृत 127 राजनीतिक दलों को वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट, निर्वाचन व्यय विवरणी न देने पर इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। वर्ष 2019 से लेकर अभी तक इन दलों ने चुनाव भी नहीं लड़ा है। सीईओ ने सुनवाई के लिए उपस्थित हुए सभी 16 राजनीतिक दलों को बताया कि हर वर्ष 30 सितंबर तक अंशदान रिपोर्ट और 30 अक्तूबर तक अपने आय-व्यय...