हल्द्वानी, जुलाई 26 -- राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने सीईओ को भेजा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी हल्द्वानी। नैनीताल जिले के 351 स्कूलों के एक हजार से अधिक शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के जुलाई माह के वेतन पर मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) की रोक से शिक्षक संगठन बेहद आक्रोशित है। राजकीय शिक्षक संघ ने इसे शिक्षकों का उत्पीड़न करार देते हुए सीईओ को ज्ञापन भेजकर आदेश वापस लेने की मांग की है। संगठन का कहना है कि पंचायत चुनाव के चलते कई शिक्षक ड्यूटी पर हैं, जिससे ऑनलाइन उपस्थिति अपडेट करने में दिक्कतें आईं। शिक्षक नेताओं ने कहा कि अफसरों को कोई भी आदेश करने से पहले शिक्षकों की समस्याओं को समझना चाहिए। देहरादून से मिले निर्देश के बहाने शिक्षकों का उत्पीड़न नहीं किया जाना चाहिए। बता दें, जिले के एक हजार से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं और प्रधानाचार्यों...