पिथौरागढ़, अगस्त 17 -- एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल आफीसर्स एसोसिएशन ने बीईओ विण पर कार्रवाई न होने पर मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में उपवास रखा। कर्मियों का कहना है कि इससे पहले भी वह संबधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर सांकेतिक आंदोलन कर चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 10 दिनों के भीतर बीईओ विण का स्थानांतरण जिले से बाहर या जांच पूरी होने तक संबद्धीकरण अन्यत्र करने की मांग उठाई। कहा कि मांग पूरी न होने पर फिर क्रमिक अनशन किया जाएगा,जिसकी जिम्मेदारी संबधित विभाग की होगी। इस दौरान ज्योति पाण्डेय,सौरभ चंद, त्रिभुवन खोलिया,अनिल चंद,विक्रम नेगी,मनोज कुमार,पंकज खोलिया,विरेंद्र परिहार,कैलाश बिष्ट,तीरथ राज द्विवेदी,कल्पना सेठी,दीपा सेठी,निशा कन्याल,किरन,मीना सौन,तनुजा नेगी,भावना कन्याल,इंद्रा भट्ट,मोतिमा जेठी,ममता पंत,प्रवीण रावल,जितेंद्...