प्रयागराज, जून 21 -- प्रयागराज। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 'योग फॉर वन अर्थ एंड वन हेल्थ थीम पर छावनी की अधिकारी और कर्मचारियों ने शनिवार कैंटोनमेंट हाई स्कूल के परिसर में योग किया। छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी मोहम्मद समीर इस्लाम और रक्षा संपदा अधिकारी एके मिश्रा की अगुवाई में सुबह 5.45 बजे योग शुरू हुआ। प्रशिक्षिका कविता वर्मा ने सभी को विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान की विधियां सिखाईं। इसके बाद सुबह 6.30 बजे सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योग पर आधारित विचार को सुना। अंत में रक्षा संपदा अधिकारी एके मिश्रा ने प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एई मानवेंद्र सिंह, आरएमओ पीपी शुक्ला, डॉ. सुनीता गौर, कैंटोनमेंट कार्यालय और अस्पताल के कर्मचारी के साथ छावनी क्षेत्र के स्कूलों के शिक्षक...