गोड्डा, फरवरी 23 -- गोड्डा। गोड्डा शहर के अलग अलग निजी क्लीनिक का शनिवार को उपायुक्त के निर्देश पर उप विकास आयुक्त के नेतृत्व में निरक्षण किया गया और आवश्यक निर्देश दिया गया । बता दे की सीईए क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत उप विकास आयुक्त स्मिता टोप्पो, सिविल सर्जन अनंत झा के द्वारा संयुक्त रूप से शहर के पंजीकृत निजी अस्पताल जिसमें होपवेल हॉस्पिटल सरकंडा ,आर्यन हॉस्पिटल सरकंडा , दृष्टि हॉस्पिटल असंबनी , सेवासदन असनबनी का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के मानकों के अनुसार सघन जांच की गई और कई तरह के दिशा निर्देश सीईए टीम के द्वारा दिया गया। इसके साथ ही अस्पताल संचालकों को गुणवतापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु भी आवश्यक निर्देश दिया गया । जांच समिति के द्वारा 1 वर्ष के अंदर जिले में क्ल...