चतरा, जून 29 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। 1980 मेगावाट की कामर्शियल बिजली उत्पादन के बाद केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा परियोजना का दौरा किया। जिसका मुख्य उद्देश्य परियोजना की प्रगति की समीक्षा और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा थी। शनिवार को कर्णपुरा प्लांट आये प्रतिनिधिमंडल में रमेश बाबू वी (सदस्य - त्ाकनीकी), हरीश दुदानी (सदस्य - कानून), आर. एस. ढिल्लों (सदस्य - वित्त), राजीव पुष्कर्णा (मुख्य - वित्त), टी. डी. पंत (संयुक्त मुख्य - कानून) एवं सुभाषीष दास (सहायक मुख्य अभियंता) शामिल थे। वहीं एनटीपीसी की ओर से शिवम श्रीवास्तव (निदेशक - ईंधन, एनटीपीसी लिमिटेड), अजय दुआ (कार्यकारी निदेशक - वाणिज्यिक एवं क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक - दक्षिण क्षेत्र), नवीन जैन (क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक - खनन), एस....