कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- मंझनपुर, संवाददाता सेंट्रल इक्वीपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल की मदद से चोरी, स्नेचिंग या फिर खोए हुए मोबाइल फोन ट्रैक कर उन्हें बरामद करने में कौशाम्बी पुलिस ने यूपी टॉप किया है। इस कामयाबी पर एसपी समेत सभी आला अधिकारी गदगद हैं। गुरुवार को पुलिस कप्तान ने सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले चार पुलिस कर्मचारियों को नकद इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस मुख्यालय से जारी किया गया अक्तूबर महीने का आंकड़ा देखें तो कौशाम्बी में कुल 54 मोबाइल फोन चोरी, स्नेचिंग या कहीं खो गए थे। मोबाइल धारकों ने खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर इसकी जानकारी संबंधित थाने की पुलिस को दी थी। मामला संज्ञान में आने के बाद थानों पर नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटरों व सीसीटीएनएस टीम ने सर्विलांस एवं मेनुअल इनपुट की सहाय...