नई दिल्ली, जुलाई 9 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिण पूर्वी के सीआर पार्क इलाके में बुधवार तड़के 69 वर्षीय बुजुर्ग ने तीसरी मंजिल की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अभिजीत गुप्ता के रूप में हुई है। वह सेवानिवृत्त शिक्षक थे। फिलहाल पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि अभिजीत गुप्ता सीआर पार्क, पॉकेट 40 में अपनी बहन के साथ रहते थे। मामले में अब तक किसी प्रकार की संदिग्ध या संदेहजनित तथ्य सामने नहीं आए हैं। अब तक की पूछताछ में पता चला है कि अभिजीत गुप्ता काफी समय से अवसाद में चल रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर कालकाजी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...