मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीआरसी स्तर पर कैंप लगाकर लंबित कार्यों का निष्पादन होगा। इसे लेकर डीईओ ने सभी बीईओ को निर्देश दिया। स्कूल स्तर पर विभिन्न तरह की योजनाओं को लेकर डाटा भरने का काम लंबित है। इसे लेकर राज्य स्तर से नाराजगी जताई गई है। डीईओ ने कहा कि सभी स्कूल संचालक और तकनीकि समन्वयक को भी इस संबंध में निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्कूल से संबंधित काम काम को इस कैंप में जाकर पूरा करवाएंगे। इको क्लब फॉर मिशन लाइफ से लेकर पोषण अभियान और यू-डायस का डाटा भी यहां जाकर पूरा करवाना है। 17 अक्टूबर तक इसे शत प्रतिशत पूरा कर देना है। ऐसा नहीं करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...