मधुबनी, दिसम्बर 25 -- खजौली,निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बिहार में पंचायत स्तर पर पुनर्गठित किए गए कॉम्पलेक्स संसाधन केंद्रों (सीआरसी) को सक्रिय भूमिका दी जा रही है। शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अब इन केंद्रों के माध्यम से शिक्षकों की नियमित अकादमिक बैठकें होंगी और विद्यालयों को ऑनसाइट शैक्षणिक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। निदेशक, प्राथमिक शिक्षा ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेजे पत्र में बताया है कि प्रत्येक कॉम्पलेक्स संसाधन केंद्र(सीआरसी)पर शिक्षकों की एक दिवसीय मासिक अकादमिक उन्मुखीकरण बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक रोस्टर के अनुसार होगी, जिसमें विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का सहयोग लिया जा सकेगा। बैठक की कार्यवाही तैयार कर उसकी प्रति प्रखंड संसाधन केंद्र(बीआरसी) को भी उपलब्ध करानी होगी। इसके साथ ही कॉम्...