गोरखपुर, सितम्बर 6 -- गोरखपुर। सीआरसी परिसर में दिव्यांगजनों के लिए आगामी नौ सितंबर को मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। इसमें सिस्का इलेक्ट्रॉनिक्स और काशी एग्रो जैसी कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। इस जॉब फेयर में मौके पर ही कंपनी के अधिकारी साक्षात्कार करके दिव्यांगजनों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी प्रदान करेंगे। सीआरसी के निदेशक जितेंद्र यादव ने बताया कि पूर्वी यूपी में बहुत सारे योग्य दिव्यांगजन नौकरी की तलाश में है, जिसको ध्यान में रखते हुए इस मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...