गोरखपुर, जुलाई 15 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सीआरसी की ओर से 17 और 18 जुलाई को दिव्यांगजनों के लिए पर्पल फेयर का आयोजन किया जा रहा है। पर्पल फेयर में दिव्यांगजनों के लिए खेल प्रतियोगिता होगी, जिसमें बास्केटबॉल, क्रिकेट, खो-खो, जलेबी दौड़ मुख्य आकर्षण होंगे। इसके अलावा दिव्यांगजनों द्वारा एक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। मौके पर ही दिव्यांगजनों के लिए रोजगार काउंटर भी लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम में 2000 से ज्यादा लोगों के प्रतिभाग करने की संभावना है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...