गोरखपुर, मई 16 -- गोरखपुर। सीआरसी में गुरुवार को प्रधानमंत्री दक्षता कार्यक्रम के तहत असिस्टेंट ड्रेस मेकर यूनिट का उद्घाटन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के जीसी सदस्य डॉ. वाई सिंह मौजूद रहे। डॉ. वाई सिंह ने कहा कि सीआरसी का भवन पूर्ण रूप से सुगम्य है गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। कहा कि अगर सीआरसी को किसी सहयोग की जरूरत पड़ेगी तो मेरी टीम हमेशा इसके लिए तैयार है। इस मौके पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित की गई। इसके बाद असिस्टेंट ड्रेस मेकर यूनिट का भी उद्घाटन किया। इसमें 10 दिव्यांग बच्चों को असिस्टेंट ड्रेस मेकर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीआरसी के निदेशक जितेंद्र यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम दिव्यांगजनों को स्वावलंबी बनाने की दिशा...