चतरा, नवम्बर 13 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। मध्य विद्यालय प्रतापपुर के प्रांगण में गुरुवार को संकुल संसाधन केंद्र स्तर की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक अजय कुमार ने की, जबकि संचालन संकुल साधन सेवक निहाल अख्तर ने किया। बैठक में मुख्य रूप से सावित्रीबाई फुले योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई। शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि वर्ग 8 से 12 तक विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्राओं के सीडीपीओ के डेटा पोर्टल पर अद्यतन किया जाएँ ताकि योजना का लाभ लाभार्थियों को समय पर प्राप्त हो सके। साथ ही यह भी कहा गया कि विद्यालयों में छात्राओं की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ड्रॉपआउट दर को न्यूनतम स्तर पर लाया जाए तथा विद्यालयों का शैक्षणिक वातावरण और अधिक सुदृढ़ बनाया जाए। शिक्षकों को यह भी निर्देशित किया गया कि छात...