बगहा, दिसम्बर 29 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय जिला शक्षिा पदाधिकारी रवद्रिं कुमार ने वद्यिालय में प्रभार नहीं देने वाले शक्षिकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।डीईओ ने मझौलिया प्रखंड के प्राथमिक वद्यिालय मुसहर टोली चनायनबांध के पूर्व प्रभारी शक्षिक दिलीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वद्यिालय की प्रधान शक्षिकिा विशाखा कुमारी ने डीईओ से शिकायत की थी कि प्रभार हस्तांतरण के लिए बार-बार अनुरोध के बावजूद दिलीप कुमार प्रभार नहीं सौंप रहे थे तथा टालमटोल कर रहे थे।इसकी सूचना प्रखंड शक्षिा पदाधिकारी मझौलिया को भी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वही नौतन प्रखंड के राजकीय मध्य वद्यिालय सनसरैया हन्दिी के प्रधानाध्यापक सह सीआरसी संचालक हरेंद्र किशोर पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई सीआरसी का प्रभार न देने को लेक...