बागेश्वर, सितम्बर 20 -- बागेश्वर विकास खंड स्तरीय प्रारंभिक शिक्षा खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है। खो-खो में सीआरसी आरे विजेता रही, जबकि फल्याटी की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हाथ आजमाएगी। बीडी पांडेय खेल मैदान में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। ऊंची कूद बालक वर्ग में नैतिक बिष्ट प्रथम, धीरज द्वितीय तथा हिमांशु परिहार तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में गुंजन जोशी प्रथम, गरिमा रावत द्वितीय तथा हर्षिता खेतवाल तृतीय स्थान पर रहीं। सब जूनियर बालिक वर्ग की कबड्डी सीआरसी फल्यांटी ने जीती, पंतगांव उपविजेता रहीं। बालिका वर्ग की सीआरसी आरे ने जीती। फल्यांटी उपविजेता रही। विशेष व्यायाम प्रतियोगिता न्यू सैनिक स्कूल बागेश्वर ने जीती। ब्लॉक समन्वयक राजेंद्र भैसोड़ा ने सभी के सहयोग के प्रति आभार ज...