लातेहार, दिसम्बर 28 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के शिक्षा विभाग में कार्यरत सीआरपी और बीआरपी को दो महीने से वेतन नहीं मिला है। आर्थिक अभाव झेल रहे सीआरपी - बीआरपी का नया साल फीका रहेगा। सीआरपी के अनुसार नवंबर का वेतन अब तक भुगतान नहीं हो पाया है। दिसंबर दूसरा महीना हो गया है। वेतन नहीं मिलने से उन्हें घर चलाना मुश्किल हो गया है। साथ ही बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो गई हैं। उनपर कर्ज भी हो गया है। दुकानदार का राशन आदि सामान का उधार भी बढ़ता जा रहा है। कब तक उन्हें वेतन मिलेगा, इस पर अनिश्चितता बनी हुई है। सरकारी अव्यवस्था के कारण उन्हें अभाव की जिंदगी बसर करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...