देवघर, अक्टूबर 9 -- पालोजोरी प्रतिनिधि बीआरसी सभागार में प्रभारी बीईईओ अमिताभ कुमार झा ने संकुल साधन सेवियों के साथ बुधवार को बैठक कर कई निर्देश दिए। बैठक में बीपीओ नारायण मंडल सहित सभी सीआरपी मौजूद थे। बैठक के माध्यम से बीईईओ ने अपलोड करने, एमडीएम संचालन करने, सावित्रीबाई फुले से संबंधित ऑनलाइन करने, प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप का डाटा जमा करने, सितंबर माह का प्रयास रिपोर्ट, एनरोलमेंट डाटा, यू डायस पोर्टल पर बच्चों को एंट्री को लेकर कई तरह के दिशा-निर्देश दिए। बीईईओ ने कहा कि सभी साधनसेवी अपने-अपने संकुल से टैग स्कूलों में विभागीय कार्यक्रमों का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। बैठक में सीआरपी अरुण साह, नितिन राय, पुरुषोत्तम चौधरी, अंनत दास, सुकुमार राय, मोहन मंडल, राजेंद्र राय, विवेक सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...