औरैया, जनवरी 5 -- ग्राम पंचायत ताजपुर बिधूना के ग्राम डहरियापुर निवासी कमलेश पाल उर्फ कलक्टर का जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सूबेदार के पद पर तैनात थे और वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में अपनी सेवाएं दे रहे थे। परिजनों को मिली जानकारी के अनुसार ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। हृदय गति रुकने से उनका मौके पर ही निधन हो गया। जैसे ही शहीद जवान के निधन की सूचना गांव पहुंची, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन गहरे सदमे में हैं। बताया गया है कि कमलेश पाल लंबे समय से देश सेवा में समर्पित थे और अनुशासनप्रिय, मिलनसार तथा कर्तव्यनिष्ठ जवान के रूप में उनकी पहचान थी। उनके निधन की खबर सुनकर गांव के लोग उनके घर पहुंचने लगे और परिवार को ढांढस बंधाने का प्रयास किया। सीआरपीएफ अधिकारियों...