सराईकेला, फरवरी 1 -- खरसावां। कुचाई के सुदूरवती नक्सल प्रभावित क्षेत्र से 15वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत 157 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमानडेंट भूपाल सिंह के निर्देशानुसार इस वर्ष 2023-2024 मे कुल 260 आदिवासी युवक-युवतियों को भारत भ्रमण के लिए भेजा गया। आदिवासी युवक-युवतियों को डी/157 बटा. सीआरपीएफ दलभंगा कैम्प के इंसपैक्टर महेंद्र सिंह द्वारा इस कार्यक्रम के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम मे नेहरू युवा केंद्र सरायकेला के एम.राव, ललन कुमार पांडेय, सुखदेव सरदार, सावित्री महतो के सहयोग से सीआरपीएफ 157 बटालियन द्वारा विभिन्न स्थानों पर भ्रमण के लिए भेजा गया। इस वर्ष भ्रमण के लिए मुंबई, जम्मू-कश्मीर, देहरादून, विशाखापटनम, चेन्नई, नागपुर, जयपुर, भोपाल, सूरत, भुवनेश्वर, बेंगलोर आदि स्थानों पर भेजा गया। विगत 22 व 28 ज...