गुड़गांव, अक्टूबर 2 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। देश की सुरक्षा में तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सामुदायिक केंद्र कादरपुर में स्वच्छ भारत दिवस मनाया। इस दौरान सीआरपीएफ ने यह संदेश दिया कि बल देश की सुरक्षा के साथ-साथ स्वच्छता के लिए भी प्रतिबद्ध है। गुरुग्राम के सेक्टर-63 में स्थित समूह केंद्र के पुलिस उप महानिरीक्षक परमा शिवन ने इस विशेष कार्यक्रम का नेतृत्व किया। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान का मान रखते हुए देश के प्रत्येक नागरिक को व्यक्तिगत रूप से स्वच्छता अभियान में शामिल होना चाहिए, ताकि अपना घर, समाज और राष्ट्र स्वच्छ रह सके। इस अभियान के तहत सीआरपीएफ कार्मिकों ने सामुदायिक केंद्र, कादरपुर के कर्मियों और ग्राम पंचायत के सरपंच राजन दायमा के साथ मिलकर सा...