चक्रधरपुर, फरवरी 20 -- सोनुवा।सोनुवा स्थित सीआरपीएफ 60 बटालियन एफ कम्पनी द्वारा सोनुवा के टोपोटोला, धोलाबनी, रामचन्द्रपुर व सुदूरवर्ती हुसिपी गांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत युवाओं के बीच खेल सामग्री व ग्रामीणों की जरुरतों को पूरा करने के लिए ग्रामीणों के बीच जरुरत की सामग्री पानी टंकी, डेकची, साड़ी, कम्बल के अलावा बच्चों के लिए कॉपी, पेंसील, पेन, स्कूल बैग आदि का वितरण किया। कार्यक्रम का आयोजन 60 बटालियन के कमांडेंट अम्बुज मुथाल के निर्देश पर सहायक कमांडेंट विकास कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। मौके पर काफी संख्या में सीआरपीएफ जवान व ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...