गढ़वा, फरवरी 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि।गुरुवार को सीआरपीएफ के 172 बटालियन की ओर से जिले के विभिन्न गांवों भंडरिया थानांतर्गत कुल्ही, हेसातू बेहराटोली, पुंदाग (छत्तीसगढ़), बूढ़ा पहाड़ व मदगड़ी में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत अति गरीब किसान व ग्रामीणों के जीवन-यापन को सुलभ बानने, खेती की ओर प्रेरित करने और उनके बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के सामग्रियों का वितरण किया गया। मौके पर उन्नत कृषि बीज, बच्चों के पठन-पठान सामग्री, सोलर लैंप, मच्छरदानी सहित अन्य सामान दिए गए। जिले के नक्सल प्रभावित इलाके के विभिन्न गांवों के काफी संख्या लोग मौजूद थे। उक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गावों में एकत्रित हुए लोगों को देश जुड़ने व देशभावना विकसित करने के लिए देश भक्ति चलचित्र भी दिखया...