हल्द्वानी, दिसम्बर 3 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। काठगोदाम स्थित सीआरपीएफ समूह केंद्र में आयोजित पूर्व अर्धसैनिक बल के कार्यक्रम में पहुंचे सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सीआरपीएफ ने देश से जिस तरह नक्सलवाद को खत्म किया, उसी तरह उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का काम कर रहे हैं। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सीआरपीएफ समेत अर्धसैनिक बलों के जवानों ने नक्सलवाद को आज लगभग पूरी तरह समाप्त कर दिया है। उन्होंने उत्तराखंड की बात करते हुए कहा कि यहां पर सरकार ने भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसा। सीएम धामी खुद सैनिक परिवार से हैं और उन्हें सैनिक के जीवन का मोल पता है। उनकी रगों में सैनिक का खून है। वह सैनिक परिवारों के लिए हमेशा ही कल्याणकारी योजनाएं शुरू करते आए हैं। कहा कि सीमा पर देश की रक्षा में अपने प्राण...