गिरडीह, फरवरी 6 -- पीरटांड़। पीरटांड़ प्रखण्ड के सुदूरवर्ती गांवों में पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर सम्बन्ध बनाने के उद्देश्य से सीआरपीएफ द्वारा लगातार सिविक एक्शन का आयोजन किया जा रहा है। सीआरपीएफ द्वारा बुधवार को पीरटांड़ के बासोटांड़ गांव में ग्रामीणों के बीच उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर लाभान्वित हुए। बताया जाता है कि पारसनाथ इलाके में शांति व्यवस्था स्थापित करने के उद्देश्य से सीआरपीएफ द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। नक्सल विरोधी अभियान के अलावा क्षेत्र के ग्रामीणों से बेहतर सम्बन्ध बनाने की कोशिश की जा रही है। मुख्य धारा से भटके लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने की पूरी कोशिश भी की जा रही है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था व ग्रामीणों से सीधे जुड़ाव के लिए सीआरपीएफ के द्वारा लगातार सिविक एक्शन प्रोग...