चक्रधरपुर, मार्च 6 -- चक्रधरपुर।सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमानडेंट अम्बुज मुथाल के निर्देशानुसार द्वितीय कमान अधिकारी पवन कुमार देख रेख में सीआरपीएफ 60 बटालियन द्वारा पोड़ाहाट जंगल के बीहड़ गोईलकेरा थाना क्षेत्र के सोएतबां गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां सीआरपीएफ के चिकित्सक डा. दीपक कुमार द्वारा मरीजों का जांच किया गया और उन्हें नि:शुल्क दवा वितरण किया गया। साथही मरीजों को परामर्श भी दी गई। शिविर में रंगामाटी, नुगरी, सोएतबा, बंगलाटोला, गिरजाटोला, बासासाई, बंदाटोला, माछुटोला, पंडासुकवा, लागुरीसाई टोला सहित आस पास के गांव बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...