प्रयागराज, फरवरी 28 -- महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर 10-11 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सहायता के लिए तैनात 41वीं बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कैंप परिसर में सीआरपीएफ महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने सीआरपीएफ व आरएएफ के जवानों को डीजी डिक्स व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आईपीएस नरेंद्र कुमार सिंह, आईपीएस अमित कुमार, डीआईजी विजोय घोष, सुनीत कुमार राय, धीरज कुमार व एसके सिंह, कमांडेंट मनोज कुमार गौतम, उदय प्रताप सिंह, वीपी सिंह, करूणा राय, मनीष यादव, योगेश पुरोहित, एमके सिंह, जीके वर्मा, व जितेंद्र ओझा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...