धनबाद, जुलाई 10 -- धनबाद बलियापुर के प्रधानखंता स्थित सीआरपीएफ की 154वीं बटालियन का बोकारो रेंज के सीआरपीएफ डीआईजी अमित कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। रेंज में पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को वे पहली बार 154वीं बटालियन मुख्यालय पहुंचे थे। निरीक्षण से पूर्व यूनिट के कमांडेंट सुनील दत्त त्रिपाठी ने डीआईजी का स्वागत किया। साथ ही 154 बटालियन की परिचालन कार्यवृत्ति एवं भविष्य की योजना का विस्तृत ब्योरा दिया। इस मौके पर डीआईजी ने नक्सल विरोधी अभियानों से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जवानों के कल्याण के लिए मार्गदर्शन भी दिया। डीआईजी ने कमांडेंट के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...