धनबाद, मार्च 18 -- बरोरा। सीआरपीएफ ट्रेनिंग कंप्लीट कर अपने घर बेहराकुदर गांव पहुंचे दुलाल कुमार महतो का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। परिजन और गांव वालों ने ढोल नगाड़े गाजे-बाजे के बीच माला पहनाकर सीआरपीएफ जवान दुलाल को मुख्य सड़क से उसके घर तक पहुंचाया। गांव के युवक को वर्दी में देखकर गांव वाले काफी खुश दिख रहे थे। जवान दुलाल के पिता छेदी महतो कोलियरी क्षेत्र में चाय-नास्ता का छोटा मोटा दुकान चलाते हैं, मां गृहणी है। जवान दुलाल तीन भाई-बहन में छोटा है। स्वागत व सम्मान समारोह में मुख्य रूप से स्थानीय मुखिया के साथ मिथुन कुमार सिंह, नागेश्वर प्रसाद सिंह, विवेक कुमार सिंह, सागर कुमार सिंह, मदन रजक, लोचन महतो, उनके माता-पिता तथा गांव के दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...