कन्नौज, दिसम्बर 16 -- कन्नौज। खुद को सीआरपीएफ जवान बता कर शादी कर ली। इसके बाद दहेज में स्कार्पियो कार व प्लाट की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। छिबरामऊ के इन्द्रानगर निवासी कोमल पुत्री संजीव ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 19 नवम्बर 2024 को उसका विवाह इटावा के चौबिया थाना क्षेत्र के गांव नगला हेलू निवासी राहुल कुमार पुत्र ज्ञान सिंह के साथ हुआ था। ससुरालीजनों ने राहुल को सीआरपीएफ जबान बताया था। जिसके चलते कोमल के पिता ने शादी में तकरीबन तीस लाख रूपये खर्च किये थे। बावजूद इसके ससुरालीजन खुश नहीं हुये और दहेज में एक प्लाट व स्कार्पियो कार की अतिरिक्त मांग करने लगे। मांग पूरी न ...