गुमला, अप्रैल 24 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिले के सिसई थाना क्षेत्र के एक नाबालिक किशोरी को शादी का झांसा देखकर यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने गुमला एसपी शंभु कुमार सिंह को लिखित आवेदन देखकर काईवाई की गुहार लगाई है। अपने आवेदन में पीडिता ने कहा कि पिछले एक वर्षो से गांव के ही राम लोहारा जो अभी हाल में सीआरपीएफ में जवान के पद पर तैनात हुआ है ,वह शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण करता रहा है। जिससे वह गर्भवती भी हो गई थी। इसके बाद आरोपी राम लोहरा ने उसे दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया गया। वहीं अब वह शादी से इंकार कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...