गंगापार, सितम्बर 22 -- हंडिया थाना क्षेत्र के टेला धरमपुरा गांव का माहौल सोमवार को गमगीन हो गया, जब गांव के लाल और सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ घर पहुंचा। जवान की अंतिम झलक पाने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे ही परिजन पार्थिव शरीर से लिपटे, वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं। 45 वर्षीय अशोक कुमार मिश्र की छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गत दिनों ड्यूटी के दौरान अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। टेला गंगा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रदीप कुमार सिंह निरीक्षक सीआरपीएफ और स्थानीय प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...