हाजीपुर, दिसम्बर 1 -- महनार। संवाद सूत्र सीआरपीएफ में तैनात महनार प्रखंड के पहाड़पुर-विशनपुर पंचायत निवासी जवान नवीन रजक का पार्थिव शरीर सोमवार की सुबह जैसे ही गांव पहुंचा, पूरा इलाका मातमी सन्नाटे में डूब गया। गांव की गलियों से लेकर मुख्य सड़क तक सिर्फ एक ही बात कही जा रही थी कि 'नवीन चला गया'। परिजनों का करुण क्रंदन सुनकर हर किसी की आंखें भर आईं। अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़ इस बात का प्रमाण थी कि नवीन केवल एक जवान नहीं, बल्कि गांव-समाज के दिलों में बसने वाला एक सरल और मिलनसार इंसान था। सबसे मार्मिक दृश्य उस वक्त देखने को मिला जब नवीन की वृद्ध मां चिंता देवी बेटे के पार्थिव शरीर से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगीं। बार-बार बेहोश हो जाने के कारण महिलाओं ने उन्हें संभाला। पत्नी खुशबू देवी लगातार रोते-रोते कई बार गिर पड़ीं। बहन का दहाड़े मारकर रोना द...