बांका, जुलाई 18 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता अमरपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर इटहरी गांव के सीआरपीएफ जवान के निधन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सीआरपीएफ के रैपिड एक्शन फोर्स में तैनात जवान अजयकांत यादव (45) पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे तथा उनका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था। बुधवार की देर रात इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। जवान के निधन की खबर मिलते ही सीआरपीएफ मुख्यालय से इंस्पेक्टर नीरज कुमार, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय जवानों के साथ अस्पताल पहुंचे तथा उनका शव लेकर उनके पैतृक आवास पहुंचे साथ ही अमरपुर के थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा एवं अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार भी वहां पहुंचे। मृतक जवान का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही पत्नी एवं परिजन दहाड़ें मार कर रोने लगे। जबकि आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए ...