चंदौली, मई 12 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर गांव में बीते शनिवार की देर रात चोरों ने सीआरपीएफ जवान के घर को निशाना बनाया। चोरों ने जवान के घर से लगभग दस लाख रुपये का गहना उड़ा दिया। घटना की जानकारी घर के सदस्यों को रविवार की सुबह सोकर उठने पर हुई। मौके पर पहुंची कोतवाली मौका मुआयना कर मामले की छानबीन करने में जुटी है। वही चोरी की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत बना है। आरोप है कि आएदिन चोरी की घटना होने से लोग परेशान है। बिहार प्रान्त के बक्सर जिला के अर्जुनपुर गांव निवासी पवन कुमार राय जम्मू कश्मीर में 84 बटालियन सीआरपीएफ में कार्यरत है। वह कटेसर गांव में पिछले एक साल से मकान बनवाकर रह रहे है। वही आजकल जम्मू काश्मीर से छुट्टी लेकर घर आये है। बीते शनिवार की देर रात हौसला बुलंद चोरों ने घर मे घुसकर आलमारी का ता...