बिहारशरीफ, मार्च 19 -- सीआरपीएफ जवान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत राजस्थान के बीकानेर जिले के रखने वाले थे जवान राजगीर में पांच सप्ताह से ले रहे थे प्रशिक्षण, मौत के कारणों की जांच जारी राजगीर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ कैंप एंड रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर में मंगलवार को एक जवान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान राजस्थान के बीकानेर जिले के 24 वर्षीय पुखराज बरेला के रूप में हुई है। वे अजमेर ग्रुप केंद्र से प्रशिक्षण के लिए राजगीर आए थे। बैरक में सोते समय हुई मौत: सीआरपीएफ कैंप के डीएसपी चंदन कुमार तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुखराज 10 फरवरी से प्रशिक्षण ले रहे थे और उनका पांचवां सप्ताह चल रहा था। सोमवार की रात वे रोज की तरह अपने बैरक में सोने चले गए। लेकिन, अगली सुबह जब उनके साथी जवानों ने जगाने क...