मुंगेर, अक्टूबर 10 -- जमालपुर। आदर्श थाना जमालपुर पुलिस ने एक सीआरपीएफ जवान की पत्नी से जमीन की खरीद फरोख्त में की गई 20 लाख राशि की धोखाधड़ी सहित जान से मारने की धमकी मामले में पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। तथा थाना कांड संख्या 195/2025 के तहत घटना की जांच में पुलिस जुट गयी है। इस बावत पीड़िता मुंगेर के नयारामनगर थाना के नौवागढ़ी निवासी सह सीआरपीएफ जवान विपिन कुमार की पत्नी सृष्टि कुमारी ने बताया कि जमालपुर थाना के केशोपुर निवासी स्व. योगेंद्र उपाध्याय का पुत्र मनोज कुमार उपाध्याय, उमाकांत उपाध्याय, संजय कांत उपाध्याय और शशिकांत उपाध्याय के उनके घर की संपत्ति खरीदने के लिए रजिस्ट्रड जरबियाना 20 लाख राशि देकर कराया था। इसमें छोटी कथित दलाल केशोपुर निवासी स्व. कृष्णा प्रसाद का पुत्र दिवाकर ने सहयोग किया था। जरबियाना की अवधि 30 अ...