लखनऊ, जुलाई 3 -- सीआरपीएफ जवान की पत्नी से सोने की चेन लूटने वाले कानपुर के लुटेरे को पुलिस ने बुधवार को दबोचा है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि कृष्णानगर थाना क्षेत्र में नौ मई को एक सीआरपीएफ जवान की पत्नी के गले पर झपट्टा मारकर बाइक सवार दो लुटेरों ने एलडीए कॉलोनी सेक्टर-एक के पास सोने की चेन लूट ली थी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। लुटेरों ने छह जून को भी एक महिला से लूट की कोशिश की थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। इसी सिलसिले में बुधवार को कृष्णानगर क्षेत्र के गंगाखेड़ा रेलवे अंडरपास से एक युवक को दबोचा गया। उसके कब्जे से लूटी गई सोने की चेन का टुकड़ा व घटना में प्रयुक्त चोरी की हुई बाइक बरामद हुई है। उसकी पहचान कानपुर के नौबस्ता मछरिया यशोदा नगर बाइपास निवासी मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है।...