मुजफ्फरपुर, मई 24 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से अपहृत सीआरपीएफ जवान की पत्नी और छह साल की बच्ची को पटना से बरामद कर लिया गया है। साथ ही आरोपी युवक को भी पलिस ने पकड़ लिया है। वह पटना के बेउर थाना क्षेत्र में एक किराए के मकान में महिला और बच्ची के साथ छिपकर रह रहा था। बताया गया कि मामले को लेकर महिला की मां ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया था कि युवक ने उसकी शादीशुदा बेटी और नतिनी को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया। पुलिस ने बताया कि मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर युवक को सिपारा के एक फ्लैट से पकड़ा गया। महिला और बच्ची को भी वहीं से बरामद किया गया। पूछताछ के बाद महिला को कोर्ट में पेश किया गया। उसने बयान दिया कि वह अपनी मर्जी से युवक के साथ गई थी। उसके बाद महिला अपने मायके लौट गई।

हिंदी हिन्...