हाजीपुर, नवम्बर 12 -- चेहराकलां । सं.सू. वैशाली जिले के एक सीआरपीएफ सैनिक कृष्ण कुमार की अचानक ह्रदय गति रुकने से जम्मू में मौत हो गई है। इस बात की खबर लगते ही उनके गांव गोरौल थानांतर्गत हरपुर अड़रा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। मंगलवार की देर शाम तक शव आने का इंतजार किया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि वें सीआरपीएफ में वर्ष 1994 बैच से थे और करीब 54 वर्षीय कृष्ण कुमार की मात्र 06 साल की सेवानिवृत्ति अवधि बची थी। स्व. जगदेव दास के चार पुत्रों में वे दूसरे नंबर पर थे। उनके दो पुत्र रौशन व राहुल हैं। पत्नी सीता देवी एवं माता सहित अन्य परिजन एवं स्थानीय ग्रामीण गम में डूबे हैं। देर रात तक शव आने बाद दाह संस्कार करने की तैयारी की जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...