दुमका, दिसम्बर 26 -- दुमका, प्रतिनिधि। रामगढ़ जिले में बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ जवान संजय पांडेय की मौत होने पर शव गुरुवार की शाम दुमका पहुंचा। संजय पांडेय दुमका शहर के डंगालपाड़ा के निवासी थे। गुरुवार की शाम जब उनका शव पैतृक घर पहुंचा तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जवान के शव को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। सभी ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी। देर शाम को विजयपुर के मुक्तिधाम में उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया। दो बच्चों के पिता संजय की रामगढ़ जिला में पोस्टिंग थीं। बुधवार की शाम वे डयूटी के दौरान बाइक से कहीं जा रहे थे। इस दौरान बाइक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उनकी मौत हो गई। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शाम को उनका शव घर लाया गया। शव देखते ही पत्नी प्रीति का रो रोकर बुरा हाल हो गया। जवान का अ...