गिरडीह, मई 8 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। सीआरपीएफ के जवान कौलेश्वर रविदास के पार्थिव शरीर बुधवार दोपहर चपुआडीह गांव पहुंचते ही परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। स्थानीय के अलावा अन्य जवान उनके परिजनों को ढाढस दे रहे थे। गिरिडीह से पहुंचे सीआरपीएफ एवं बेंगाबाद थाना प्रभारी द्वारा तिरंगा झंडा व पुष्प चक्र देकर सीआरपीएफ जवान को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर सीआरपी के सहायक कमांडेंट मनोज यादव ने मृतक सीआरपीएफ जवान की पत्नी रेखा देवी को तत्काल अग्नि संस्कार के लिए 75 हजार रुपए सहायता राशि दी गई और एक माह के भीतर मिलनेवाली सभी तरह की सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। बतला दें कि चपुआडीह गांव निवासी 53 वर्षीय सीआरपीएफ के जवान का मणिपुर के इंफाल में पोस्टिंग था। वे अपनी पत्नी के साथ शादी समारोह में शामिल होने भरकट्ठा ससुराल गए थे। दंपति ...