फरीदाबाद, अक्टूबर 30 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में तैनात सीआरपीएफ के 54 वर्षीय हवलदार रामकिशन की ह्रदयगति रुकने से मौत हो गई। गुरुवार को गोठडा मोहब्बताबाद स्थित उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी। गोठडा मोब्बताबाद निवासी रामकिशन सीआरपीएफ में करीब 35 वर्ष से कार्यरत थे। फिलहाल उनकी डयुटी जम्मू-कश्मीर में चल रही थी। सितंबर माह में वह छुट्टी पर आए हुए थे। 15 सितंबर को वह अपने घर से अपनी डयुटी के लिए गए थे। दो दिन पहले उनके परिजनों को सूचना मिली थी कि उनकी हार्ट अटैक होने से उनकी मौत हो गई है। उनका डोडा जिले के अस्पताल में उपचार चल रहा था। यह सुनते ही परिजनों पर दुखों हा पहाड़ टूट पड़ा। उन्हें बताया कि उनका शव दिल्ली लाया जा रहा ...