बिहारशरीफ, दिसम्बर 4 -- राजगीर, निज संवाददाता। सीआरपीएफ के जवानों ने गुरुवार को विश्व शांति स्तूप पर सफाई अभियान चलाया। प्राचार्य निखिल रस्तोगी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य यहां आने वाले पर्यटकों व जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। साफ-सफाई लोगों की सबसे पहली और महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है। इससे बीमारियों से बचाव होता है। जवानों ने बैनर-पोस्टर के माध्यम से लोगों से पॉलीथीन का उपयोग नहीं करने की अपील की। मौके पर डॉ. नरेन्द्र कुमार, चंदू कोले, अमित कुमार, चंदन कुमार तिवारी, विकास कुमार, विमल कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...