प्रयागराज, अगस्त 31 -- साइबर अपराध की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साइबर पुलिस ने रविवार को मुंडेरा मंडी स्थित सीआरपीएफ कैंप कार्यालय में जागरूकता कार्यशाला का आयोजना किया। जवानों को साइबर ठगी से सतर्क रहने और यूपीआई के इस्तेमाल के प्रति सतर्कता रखने की सलाह दी गई। साइबर क्राइम थाना के उपनिरीक्षक चंद्रशेखर यादव ने साइबर अपराध के प्रकार और सोशल मीडिया के जरिए होने वाली साइबर ठगी के बारे में जानकारी दी। हेड कांस्टेबल गणेश प्रसाद गोंड ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वित्तीय लेनदेन और यूपीआई के प्रयोग पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। वहीं कांस्टेबल रणवीर सिंह सेंगर ने साइबर ठगी होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा वेबसाइट cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। इस मौके पर सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट अरुण कु...